HomeICC Champions TrophyChampions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित...

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम, शमी की वापसी लगभग तय

Champions Trophy 2025 India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम पर एक नजर।

India Possible Squad Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों का ऐलान 12 जनवरी तक होना है। ऐसे में बहुचर्चित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है। लगभग यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैचों की वनडे सीरीज में भी खेलती हुई नजर आएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और मध्यक्रम में विराट कोहली का नाम लगभग पक्का है।

मोहम्मद शमी कर सकते हैं वापसी

टीम में सबसे बड़ी वापसी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में होने की उम्मीद है। शमी फिट होने के बाद मैदान पर लौट चुके हैं। वह विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा टीम का हिस्सा हैं। शमी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने आखिरी मैच में बंगाल के खिलाफ हरियाणा की जीत में 10 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट निकाले। मोहम्मद शमी एक साल से भी ज्यादा समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था।

- Advertisement -

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तब जायसवाल टी20 और टेस्ट के बाद वनडे में भी डेब्यू कर लेंगे। फिलहाल वह शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजी संयोजन को देखते हुए भी जायसवाल टीम की पहली पसंद हो सकते हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी वनडे में पदार्पण करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने टेस्ट और टी20 में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अहम भूमिका निभाई है।

नीतीश रेड्डी के अलावा हार्दिक पांड्या भी वनडे में वापसी कर सकते हैं। हार्दिक भी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में पांड्या भारत की जीत के हीरो रहे थे। रवींद्र जडेजा को स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं। केएल राहुल को बतौर बैकअप विकेटकीपर जगह दी जा सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी में लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर