HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: इन 4 धुरंधरों ने पलट दिया मैच, चौथे टी20...

IND vs ENG: इन 4 धुरंधरों ने पलट दिया मैच, चौथे टी20 में बने जीत के हीरो

IND vs ENG: भारत ने पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर सीरीज अपने नाम की। शिवम दुबे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

पुणे में खेले गए चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से पटखनी दी। इस जीत के दम पर भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय हो गई है। सीरीज का पहला मैच खेलने उतरे साकिब महमूद ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की हालत खस्ता कर दी थी। संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन सूरमा 12 के स्कोर पर ड्रेसिंग रूम लौट चुके थे। इसके बाद भारत के पांच खिलाड़ियों ने जीत का बीड़ा उठाया और मैच का नक्शा बदल दिया।

भारत की जीत के हीरो रहे ये 5 खिलाड़ी

1. हार्दिक पांड्या

- Advertisement -

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उस समय क्रीज पर आए जब भारत 79 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद संघर्ष कर रहा था। इस नाजुक परिस्थिति में पांड्या मैदान पर उतरे और अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया। उन्होंने न केवल विकेट पतन को रोका बल्कि तेजतर्रार बैटिंग करते हुए 30 बॉल में 53 रन जड़े। उनकी यह पारी चार चौकों और चार छक्कों से सजी रही। हार्दिक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का यह पांचवां अर्धशतक था।

2. शिवम दुबे

हार्दिक पांड्या के साथ भारतीय पारी को संवारने का काम ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने किया। उन्होंने सात चौके और दो छक्के के दम पर 34 बॉल में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टी20I जीवन का चौथा पचासा लगाया। याद दिला दें कि सीरीज में दुबे का यह पहला ही मैच था। इस मौका का उन्होंने पूरा फायदा उठाया और पांड्या के साथ छठवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर भारत को 181 के स्कोर तक पहुंचाया।

3. रवि बिश्नोई

भले ही भारत के लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को लय हासिल करने में थोड़ा ज्यादा वक्त लग गया। लेकिन जब वह चले तो ऐसे चले ही इंग्लैंड ने सीरीज ही गंवा दी। बता दें कि बिश्नोई वही गेंदबज हैं जिनको पहले दो मुकाबलों में एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ था। इसके बाद तीसरे मैच में उनको केवल एक विकेट हाथ लगा। इन सबकी कसर उन्होंने पुणे में निकाली और तीन विकेट लेकर मेहमानों की पारी ध्वस्त कर दी।

4. हर्षित राणा

शिवम दुबे को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद हर्षित राणा बतौर कनकशन सब्सिट्यूट मैदान पर आए। इस प्रकार उन्होंने अनोखे अंदाज में टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। हर्षित ने घातक गेंदबाजी से इस डेब्यू को और भी खास बना दिया। उन्होंने दूसरी ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन के रूप मे पहला टी20I विकेट हासिल किया। विकेट लेने के सिलसिले को उन्होंने आगे भी जारी रखा और चार ओवर का कोटा 33 रन पर तीन विकेट के साथ खत्म किया।

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: भारत ने जीती सीरीज, बनाई 3-1 से अजेय बढ़त, हार्दिक-दुबे की 50, बिश्नोई-हर्षित को 3 विकेट

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर