सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। अब वनडे मैचों की बारी है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ODI) अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। जबकि उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपूर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 9 जनवरी को दोनों टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे में भिड़ेंगी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाएगा। तीनों वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बे से शुरू होंगे।
भारत की वनडे टीम
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे स्क्वाड की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले दो मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे। वह अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। पहले दो वनडे में हर्षित राणा को बुमराह के बैकअप के तौर पर रखा गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
इंग्लैंड की वनडे टीम
यह वही स्क्वाड है, जिसने भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में शिरकत की थी। इसमें केवल एक बदलाव हुआ है। रेहान अहमद की जगह जो रूट वनडे दल में शामिल किए गए हैं।
जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, फिलिप सॉल्ट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, बेन डकेट, ब्राइडन कार्स, , जेकब बेटहेल, गस अटकिंसन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, साकिब महमूद