कोरोनावायरस खतरनाक अवतार ले चुका है। जिसे रोकना फिलहाल बेहद मुश्किल होता जा रहा है। यही कारण है कि हर दिन कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में भी अब ये महामारी तेजी से लोगों को अपनी आगोश में ले रही है। ऐसे में कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस संबोधन में पीएम मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील पर विराट कोहली, शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने विचार लोगों के साथ साझा किए।
कोहली-धवन समेत अन्य दिग्गजों की प्रतिक्रिया
Be alert, attentive and aware to combat the threat posed by the Covid 19. We, as responsible citizens, need to adhere to the norms put in place for our safety as announced by our Honourable Prime Minister Shri @NarendraModi ji. #IndiaFightsCorona
— Virat Kohli (@imVkohli) March 19, 2020
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर संदेश के जरिए कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सतर्क, चौकस और जागरूक रहने की अपील की। आगे उन्होंने कहा “जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें अपने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित सुरक्षा के निर्धारित मानदंडों का पालन करने की जरूरत है।”
PM @narendramodi assures 1.3 billion Indians as #IndiaFightsCorona All should
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 19, 2020
a) PLEDGE to practice social distancing & maintain hygiene
b) Have PATIENCE through the next couple of weeks
Let's fulfill our National Duty & make #JantaCurfew a success.Spread the word.Jai Hind!????????
दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करते हुए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में धैर्य रखने की मांग की है।
Our respected PM @narendramodi Ji has requested all to adhere to the Janta Curfew on 22nd March by staying home. Stay safe you all and take care ????@PMOIndia #JantaCurfew #IndiaFightsCorona
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 19, 2020
शिखर धवन ने कहा कि “हमारे आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने घर पर रहकर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने का अनुरोध किया है। सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।”
One hundred percent in agreement with our prime minister @narendramodi ji’s suggestions ????????and I pledge to act as suggested and will spread the message of our Modi ji.. Hoping every indian to do so #letskillthisvirus together INDIA ????
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 19, 2020
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुझाव पर 101 प्रतिशत सहमति जताई है। उन्होंने जनता से इसका पालन करने और मोदी जी के इस संदेश को सभी तक पहुंचाने का अनुरोध किया है।