HomeNewsकोरोनावायरस: कोहली-धवन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने किया जनता कर्फ्यू का पालन...

कोरोनावायरस: कोहली-धवन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने किया जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह

India vs South Africa ODI 2020
Image credit: Twitter

कोरोनावायरस खतरनाक अवतार ले चुका है। जिसे रोकना फिलहाल बेहद मुश्किल होता जा रहा है। यही कारण है कि हर दिन कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में भी अब ये महामारी तेजी से लोगों को अपनी आगोश में ले रही है। ऐसे में कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

इसी प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस संबोधन में पीएम मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील पर विराट कोहली, शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने विचार लोगों के साथ साझा किए।

कोहली-धवन समेत अन्य दिग्गजों की प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर संदेश के जरिए कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सतर्क, चौकस और जागरूक रहने की अपील की। आगे उन्होंने कहा “जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें अपने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित सुरक्षा के निर्धारित मानदंडों का पालन करने की जरूरत है।”

दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करते हुए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में धैर्य रखने की मांग की है।

- Advertisement -

शिखर धवन ने कहा कि “हमारे आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने घर पर रहकर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने का अनुरोध किया है। सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।”

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुझाव पर 101 प्रतिशत सहमति जताई है। उन्होंने जनता से इसका पालन करने और मोदी जी के इस संदेश को सभी तक पहुंचाने का अनुरोध किया है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर