HomeNewsकोरोनावायरस की भेंट ऑस्ट्रेलिया-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज

कोरोनावायरस की भेंट ऑस्ट्रेलिया-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज

Australia-Zimbabwe ODI series, 2020
ऑस्ट्रेलियाई टीम (Photo-Twitter)

Australia vs Zimbabwe ODI Series Postponed: ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच अगस्त माह में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज कोरोनावायरस महामारी के चलते स्थगित कर देनी पड़ी है। इस सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे क्रिकेट मिलकर नए कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

- Advertisement -

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी ने कहा कि “हम (ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे क्रिकेट बॉर्ड) सीरीज स्थगित करने के लिए निराश हैं। लेकिन दोनों बॉर्ड ने इस बात पर सहमति जताई है कि ये सबसे व्यावहारिक और समझदार फैसला है। जिसे खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, स्वयं सेवकों और क्रिकेट प्रशंकों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।”

आकाश चोपड़ा की ऑल-टाइम IPL XI के कप्तान बने धोनी, देखें ओपनिंग जोड़ी

वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे के अधिकारी ने बताया कि “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए हम बेहद उत्सुक थे। लेकिन परिस्थितियों के मद्देनजर इस सीरीज को स्थगित करना ही एकमात्र विकल्प था। हालांकि हम सीरीज की नई तारीखों की घोषणा जल्द से जल्द होने की उम्मीद कर रहे हैं।

- Advertisement -

अगस्त माह में होने थे 3 वनडे मुकाबले

जिम्बाब्वे की टीम अगस्त के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली थी। जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी। स्थगित कार्यक्रम के मुताबिक पहला वनडे 9 अगस्त, दूसरा मैच 12 अगस्त और तीसरा मैच 15 अगस्त को तय हुआ था।

टी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीमें, इस नंबर पर है टीम इंडिया

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर