भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इन दिनों शांत चल रहा है। ऐसे में उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पुरानी लय दोबारा हासिल करने का शानदार मौका होगा। इतना ही नहीं अगर कोहली का बल्ला चलता है, तो वह पहले वनडे में खास मुकाम हासिल कर सकते हैं।
विराट कोहली की नजर बड़े रिकॉर्ड पर
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 295 मैचों की 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13906 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 72 अर्धशतक अपने नाम किए। अब कोहली वनडे में 14000 रन पूरे करने के लिए महज 94 रनों की जरूरत है। अगर कोहली 14 हजार रनों की उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे।
एकदिवसीय क्रिकेट में 14000 या उससे ज्यादा रनों का ऐतिहासिक मुकाम तक अब तक केवल दो ने खिलाड़ियों छूआ है। पहला 463 मैचों में 18426 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने और दूसरा 14234 रनों के साथ श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने 13906 रन बना लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग विराजमान हैं। पोंटिंग ने 372 मैचों के दौरान 13704 रन बनाए। लिस्ट में पांचवें नंबर पर सनथ जयसूर्या मौजूद हैं, जिनके बल्ले से 13430 वनडे रन निकले।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 18426
कुमार संगाकारा- 14234
विराट कोहली- 13906
रिकी पोंटिंग- 13704
सनथ जयसूर्या- 13430
ये भी पढ़ें-
चैंपियंस ट्रॉफी विनर लिस्ट 1998 से 2017 तक
T20I में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल