भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ODI) के बीच वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम शृंखला में तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी खामियों को दूर करते हुए रोहित की कप्तानी में भारत तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगा।
याद दिला दें कि साल 2024 में भारत ने एक ही वनडे सीरीज खेली है। श्रीलंका के दौरे पर उस तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित एंड कंपनी ने 2-0 से हार का सामना किया था। जबकि एक मैच टाई हुआ था। इतना ही नहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी सभी की नजर होगी। दोनों दिग्गज बल्लेबाज रनों का सूखा झेल रहे हैं।
मैच की जानकारी
मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
तारीख- गुरुवार, 6 फरवरी
समय- दोपहर 1:30 बजे से (भारत में)
जगह- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
प्रसारण और स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
वनडे सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड का स्क्वाड
भारत की वनडे टीम में एक बड़ा अपडेट किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी अब वनडे दल का हिस्सा हैं।
भारत वनडे स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड वनडे स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, फिलिप सॉल्ट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, बेन डकेट, ब्राइडन कार्स, , जेकब बेटहेल, गस अटकिंसन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, साकिब महमूद
ये भी पढ़ें–
T20I में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
इंग्लैंड वनडे के लिए भारत की टीम में बड़ा बदलाव, BCCI ने अचानक मिस्ट्री स्पिनर को किया शामिल
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल