इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को वनडे दल में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम वरुण को मिला है। उन्होंने टी20 सीरीज में पांच मैचों में 9.85 के औसत से 14 विकेट लिए थे। यही नहीं धमाकेदार गेंदबाजी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
गौरतलब हो कि वरुण चक्रवर्ती ने केवल टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है। उनका अब वनडे डेब्यू भी तय नजर आने लगा है। इस बात की भी पूरी संभावना है कि उनको कुलदीप यादव से पहले तरजीह दी जा सकती है। अगर वरुण इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी शानदार खेल दिखाते हैं, उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुना जा सकता है।
वरुण के लिस्ट-ए श्रेणी के अकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 23 मुकाबलों में 59 विकेट लिए हैं। अब उनकी नजर वनडे सीरीज पर रहेगी। बता दें कि भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के नजरिए से देखा जा रहा है, जिसके आधार पर टूर्नामेंट के लिए फाइनल स्क्वाड में 11 फरवरी तक फेरबदल किए जा सकते हैं।
इंग्लैंड के विरुद्ध टीम इंडिया पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में खेलेगी। इसके बाद दूसरे वनडे 9 फरवरी को कटक और तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इंग्लैंड वनडे के भारत का अपडेटेड स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती