HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: पहले वनडे में इस प्लेइंग XI के साथ उतर...

IND vs ENG: पहले वनडे में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं कप्तान रोहित, ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम लिखने के बाद अब भारत की नजर तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने पर होगी। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपूर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1:30 खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है, आइए जानते हैं।

पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज (2024) में भी दोनों ने ओपन किया था। तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह पक्की है। इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को बैटिंग के लिए भेजा सकता है। विकेटकीपिंग का जिम्मा बाएं हाथ के तूफ़ानी बल्लेबाज ऋषभ पंत संभाल सकते हैं।

- Advertisement -

हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। फास्ट बॉलिंग का भार मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के कंधों पर रहने की उम्मीद है। हार्दिक पांड्या को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आजमा सकते हैं। कुलदीप यादव को शुद्ध स्पिन गेंदबाज के रूप में जगह मिल सकती है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल वॉशिंग्टन सुंदर, केएल राहुल और हर्षित राणा को पहले वनडे में बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी दोनों ही खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद कोई भी वनडे नहीं खेला है। दोनों खिलाड़ियों ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का फाइनल खेला था। 14 महीने की लंबी अवधि के बाद अब जडेजा और शमी वापसी करने के लिए तैयार हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर