भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई। इस सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया। आखिरी मैच के बात करें तो भारत ने अभिषेक शर्मा के शतक के दम पर 9 विकेट पर 247 रन बनाए थे। अभिषेक के बल्ले से 54 बॉल में 135 रन निकले। उन्होंने 7 चौके और 13 सिक्स लगाए। जवाब में इंग्लैंड 10.3 ओवर में 97 के स्कोर पर सिमट गई। अभिषेक शर्मा के दमदार शतक के बाद भारत-इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज में बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में जबदरस्त बदलाव नजर आए हैं।
सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा के नाम
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 135 रनों की पारी खेलकर अभिषेक शर्मा ने भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में नंबर वन का स्थान पक्का किया। पांच मैचों में 55.80 की औसत से उन्होंने 279 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 220 का रहा। एक शतक के अलावा उनके बल्ले से एक फिफ्टी भी निकली। कोलकाता में हुए सीरीज के पहले मैच बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन कूटे थे।
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 सूची में अभिषेक शर्मा के बाद दूसरे पायदान पर जोस बटलर ने कब्जा किया। बटलर ने पांच मैचों में 146 रन बनाए। इसके बाद तिलक वर्मा का नंबर आता है, जिनके बल्ले से 133 रन निकले। उनके नाम पर नाबाद 72 रनों की फिफ्टी भी दर्ज है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 112 रन बनाकर चौथे पायदान पर रहे। पुणे में उन्होंने 53 रन की मैच विनिंग इनिंग खेली थी।
पांच पारियों में 97 रन जोड़ने वाले इंग्लैंड के बैटर बेन डकेट को पांचवां स्थान मिला। इसके बाद हैरी बुक नजर आ रहे हैं। ब्रुक ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 91 रन इस सीरीज में बनाए। सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 87 रन बनाए। मुंबई में आयोजित आखिरी टी20I में सॉल्ट ने 23 बॉल में 55 रनों की फिफ्टी लगाई।
दो मैचों में 41.50 की औसत से 83 रन जोड़कर ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आठवां स्थान अपने नाम किया। पुणे में खेले गए चौथे मुकाबले में उन्होंने 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले नौवें खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (75) और दसवें खिलाड़ी संजू सैमसन (51) रहे।