HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: प्लेयर ऑफ द सीरीज बने वरुण चक्रवर्ती, तोड़ दिया...

IND vs ENG: प्लेयर ऑफ द सीरीज बने वरुण चक्रवर्ती, तोड़ दिया खुद का नंबर वन का रिकॉर्ड

Varun Chakravarthy T20I record: भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज 2025 में वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Varun Chakravarthy: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांचवां और आखिरी मैच रविवार को खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 150 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीता। ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20I करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 54 गेंद में 135 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 13 छक्के निकले। उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को मिला। वरुण पूरी सीरीज में छाए रहे। उन्होंने स्थिरता के साथ साथ गेंदबाजी की और 5 मैचों में 14 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मैच में पांच विकेट विकेट भी हासिल किए। 14 विकेट के साथ वह भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

- Advertisement -

वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा खुद का बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर वरुण चक्रवर्ती ने दो ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए। इस दौरान पहला विकेट लेते ही वरुण ने एक द्विपक्षीय टी20I सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट का खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि साल 2024 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली गई चार मैचों की टी20 सीरीज में चक्रवर्ती ने 12 विकेट लिए थे। तब उन्होंने एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में आर अश्विन के सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था। अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में 9 विकेट लिए थे।

अब इंग्लैंड के विरुद्ध उन्होंने 14 विकेट हासिल किए और खुद के 12 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक टी20 सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में रवि बिश्नोई चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में 9 विकेट लिए थे।

एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

14- वरुण चक्रवर्ती vs इंग्लैंड, 2025

12- वरुण चक्रवर्ती vs साउथ अफ्रीका, 2024

9- आर अश्विन vs श्रीलंका, 2016

9- रवि बिश्नोई vs ऑस्ट्रेलिया, 2023

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: 13 छक्के जड़ अभिषेक शर्मा ने ठोका T20 शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड, रोहित-शुभमन को पछाड़ा

मैच की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन रचा इतिहास, खास रिकॉर्ड बनाने वाले बने तीसरे भारतीय

Suryakumar Yadav: सूर्या की कप्तानी में अजेय है भारत, एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर