भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में आयोजित चौथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 15 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही सीरीज भी टीम इंडिया के नाम हो गई है। चार मैचों की समाप्ति के बाद सीरीज में भारत 3-1 से अजेय हो गया है। भारत ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 182 रन का टारगेट दिया था। जवाब में मेहमान टीम लक्ष्य को भेदने से 15 रन पीछे रह गई।
हैरी ब्रुक की फिफ्टी बेकार
भारत द्वारा 181/9 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 19.4 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नंबर चार के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 26 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन वह टीम को लक्ष्य पार कराने में असफल रहे। 51 रनों की पारी के दौरान ब्रुक ने पांच चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए।
इसके पहले फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने 62 जोड़कर इंग्लैंड को शानदार दिलाई। लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही अंग्रेजों की पारी ढह गई। सॉल्ट ने 21 बॉल में 23 रन बनाए। वहीं डकेट ने 205 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों में 39 रन कूटे। जैमी ओवर्टन ने 19 रन की इनिंग खेली। जबकि आदिल रशीद 10 रन पर नाबाद रहे।
डेब्यू टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट निकाले। बता दें कि शिवम दुबे को बैटिंग के दौरान गेंद हेलमेट पर लगी थी। जिसके बाद कनकशन सब्सिट्यूट नियम के चलते हर्षित राणा को टी20I में पदार्पण करने का सुनहरा मौका मिला। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी 28 रन के बदले तीन विकेट लिए। दो विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिला। एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल की झोली में आया।
भारत के लिए हार्दिक-दुबे की फिफ्टी
12 के स्कोर पर तीन विकेट खोने के बाद भारत संघर्ष की स्थिति में पहुंच गया था। संजू सैमसन (1), तिलक वर्मा (0) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) को सीरीज का पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने एक ही ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। तभी आदिल रशीद ने अभिषेक को 29 के निजी स्कोपर पर आउट भारत को चौथा झटका दिया। रिंकू सिंह भी 30 रन बनाकर ब्राइडन कार्स का शिकार बने।
इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने छठवें विकेट के लिए केवल 45 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की नैया पार लगा दी। हार्दिक ने टी20I करियर की पांचवीं फिफ्टी पूरी की। आउट होकर ड्रेसिंग रूम जाने के पहले पांड्या ने 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 30 बॉल में 53 रन की पारी खेली। शिवम दुबे भी पूरे रंग में दिखाई दिए और सीरीज के अपने पहली मैच में दमदार फिफ्टी जड़ दी।
दुबे ने 34 गेंदों में 53 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले। आखिरकार भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रनों का चुनौतीभरा स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद ने 3 विकेट लिए। जैमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले। इसके अलावा ब्राइडन कार्स और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट हासिल किया।