भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथा टी20 मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया। एक तरफ जहां भारत का शीर्ष क्रम नाकाम रहा तो वहीं मध्यक्रम ने पारी को सहारा दिया। सीरीज का पहला मैच खेल रहे शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने छठवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की।
पांड्या ने 30 गेंदों का सामना करने के बाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने चार छक्के और इतने ही चौके लगाए। शिवम दुबे ने भी फिफ्टी पूरी की और 34 बॉल में 53 रनों का अर्धशतक लगाया। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दो खिलाड़ियों के अलावा रिंकू सिंह ने 30 रनों की इनिंग खेली। जबकि अभिषेक शर्मा के बल्ले से 29 रन आए।
एक रन जोड़कर ढेर भारत के 3 धुरंधर
भारत के तीन बड़े धुरंधर कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मिलकर रक रन बनाए। सीरीज चार मैचों में ये चौथी बार है, जब सैमसन ने छोटी गेंद पर अपना विकेट विकेट फेंका। हालांकि वह अपना खाता खोलने में जरूर कामयाब रहे। सूर्या और तिलक का तो खाता भी नहीं खुला। सूर्यकुमार चार गेंद खेलने के बाद शून्य बनाकर चल दिए। जबकि तिलक वर्मा ने गोल्डन डक अपने नाम किया।
साकिब महमूद के आगे ढेर भारत का टॉप ऑर्डर
सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने भारत का ऊपरी क्रम तहस-नहस कर दिया। उन्होंने अपना पहला ओवर न केवल मेडन डाला बल्कि तीन विकेट भी चटका दिए। वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के खिलाफ ट्रिपल विकेट मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
महमूद ने आते ही पहली ही गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया। एक रन बनाने के सैमसन एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर आउट हुए। इसके बाद दूसरी बॉल पर उन्होंने तिलक वर्मा को खाता खोले बिना डगआउट वापस भेज दिया। नंबर चार पर बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जैसे-तैसे तीन गेंदें निकाली। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर साकिब ने डक पर उनका विकेट भी चटका दिया।
साकिब महमूद ने चार ओवर में 35 देकर तीन विकेट लिए। जैमी ओवर्टन ने दो विकेट अपने नाम किए। वहीं ब्राइडन कार्स और आदिल रशीद को एक-एक विकेट मिला।