IND vs AUS 3rd Test Date and Timing: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी के बाद रोमांचक मोड़ ले चुकी है। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चारों खाने चित करते हुए 10 विकेट से बाजी मारी। अब दोनों टीमें सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलने ब्रिस्बेन पहुंच गई हैं।
शनिवार से भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच शनिवार 14 दिसंबर से खेलेगी। यह जबरदस्त भिड़ंत ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक मैदान द गाबा पर होगी। यह वही मैदान है जहां पर टीम इंडिया ने पिछली बार यानि तीन साल पहले गाबा का घमंड तोड़ा था। जी हां अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारत ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 53 सालों में पहली जीत दर्ज करते हुए गाबा का इतिहास बदला था।
गाबा के मैदान पर टेस्ट जीतने वाले रहाणे इकलौते भारतीय कप्तान हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत पहली बार ब्रिस्बेन में टेस्ट खेलने उतरेगा। गाबा में भारत को टेस्ट जीताने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित दूसरे कप्तान बनते हैं या नहीं, इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार और करना होगा।
फैंस करनी पड़ेगी नींद खराब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों मैच ऐसे समय पर शुरू हुए थे, जिससे दर्शकों की नींद में खलल नहीं पड़ी थी। पर्थ में पहला टेस्ट सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर तो वहीं एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ था। लेकिन गाबा में होने वाले तीसरे मैच का लुत्फ उठाने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को सुबह नींद खराब करते हुए जल्दी उठना पड़ेगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। इसका मतलब टॉस 30 मिनट पहले यानि 5 बजकर 20 मिनट पर होगा। मैच का टीवी में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। जबकि मैच को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन (स्ट्रीमिंग) देखा जा सकेगा।