मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 का भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के द गाबा (The Gabba, Brisbane) मैदान पर खेला जाएगा। बतौर कप्तान वापसी करते ही रोहित शर्मा को एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट 10 विकेट से गंवाना पड़ा। याद दिला दें कि रोहित की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों के बड़े अंतर से बाजी मारी थी।
सीरीज में बढ़त हासिल करने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बरकरार रहने के नजरिए से भारत के लिए ब्रिस्बेन में होने वाला तीसरा टेस्ट जीतना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। इस जीत को हासिल करने के लिए टीम इंडिया को नई रणनीतियां बनाने की जरूरत है। साथ ही तीसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव की संभावना
रोहित शर्मा की ओपनिंग में वापसी
भारतीय टीम प्रबंधन सबसे पहले रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम को सुनिश्चित करना चाहेगा। पर्थ टेस्ट में ओपनर के तौर पर केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान रोहित ने दोनों पारियों में छठवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। लेकिन यह पैतरा भारतीय टीम पर उलटा पड़ गया। दोनों पारियों में हिटमैन के बल्ले से क्रमशः 3 और 6 रन आए।
कई दिग्गज भी रोहित को ओपनिंग में लौटने की सलाह दे चुके हैं। जिसके बाद बहुचर्चित गाबा के मैदान में कप्तान दोबारा ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। इस स्थिति में केएल राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता है। बतौर ओपनर पिछली चार पारियों में राहुल ने 26, 77, 37 और 7 रन बनाए हैं। दूसरे टेस्ट में वह काफी असहज लगे और जीवनदान भी उनको मिले थे
आर अश्विन की जगह वापस लौट सकते हैं वॉशिंग्टन सुंदर
पर्थ में पहला टेस्ट खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर को गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में बाहर बैठा दिया गया। उनकी जगह आर ऑलराउंडर अश्विन को लाया गया। लेकिन अश्विन गेंद और बल्ले दोनों से कुछ कमाल नहीं कर पाए। पहली पारी में वह केवल एक विकेट निकाल पाए। वहीं 22 और 7 रन की पारी उन्होंने खेली। ऐसे में सुंदर तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।
हर्षित राणा के स्थान पर खेल सकते हैं आकाश दीप
पर्थ टेस्ट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ब्रिस्बेन में बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा बन सकते हैं। डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट (3/48) झटके थे। जिसमें ट्रेविस हेड का विकेट भी शामिल था। उस मैच में उनको कुल 4 विकेट हाथ लगे।
लेकिन दूसरे मैच में हर्षित बेहद साधारण दिखाई दिए। उन्होंने 16 ओवर में बिना विकेट के 86 रन कूटा दिए। अब तीसरे टेस्ट में आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है। आकाश ने 8 पारियों में 25.80 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने सारे विकेट भारत में लिए हैं, जहां की पिच स्पिनर्स को मदद करती हैं। ऐसे में तेज और उछाल वाली पिचों पर आकाश दीप बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज