India Women vs Australia Women only Test, Day 2: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय महिला टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म किए जाने तक इंडिया वूमेन ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं। उनकी बढ़त 157 रनों की हो गई है। दीप्ति शर्मा 70 और पूजा वस्त्रकर 33 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं।
दूसरे दिन भारत 7 विकेट पर 376 रन
पहले दिन भारतीय महिला टीम ने 1 विकेट पर 98 रन बना लिए थे। कल के स्कोर में 4 रन जोड़कर स्नेह राणा (9) एशले गार्डनर का शिकार हुई। जबकि 43 रन पर नॉटआउट स्मृति मंधाना ने अर्धशतक पूरा करते हुए 74 रन की पारी खेली। ये मंधाना के टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी रही। वे रनआउट होकर पवेलियन वापस लौटी।
इसके बाद ऋचा घोष और जेमिमाह रोड्रिग्स ने भी अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। टेस्ट डेब्यू कर रहीं ऋचा ने 104 गेंदों में 52 बनाकर इकलौता टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।। वहीं जेमिमाह के बल्ले से 73 रन की पारी आई। उनके टेस्ट जीवन का ये दूसरा पचासा है। इन खिलाड़ियों ने 113 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
ये भी पढ़ें | IND W vs AUS W DAY 1: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 219 पर ढेर, भारत 98/1, मंधाना-राणा क्रीज पर
इस साझेदारी के टूटते ही भारत महिला टीम के 14 रन में 3 विकेट गिर गए। कप्तान हरमानप्रीत कौर शून्य और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया 1 रन गार्डनर की गेंद पर LBW हुई। जेमिमाह रोड्रिग्स दूसरे दिन भारतीय पारी में आउट होने वाले आखिरी (7वीं) खिलाड़ी रहीं।
सातवें विकेट के बाद दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकर ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों प्लेयर्स आठवें विकेट के लिए 102 रनों की नाबाद साझेदारी कर चुकी हैं। दीप्ति ने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। वह 9 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर खेल रहीं हैं। 33 रन पर नाबाद पूजा उनका साथ निभा रहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया वूमेन की तरफ से ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर ने 41 ओवर में 100 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। एक-एक विकेट किम गर्थ और जेस जॉनासन को मिला।
पहले दिन 219 पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
पहले दिन टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 77.4 ओवर में 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ताहिला मैक्ग्रा ने 50 और बेथ मूनी ने 40 रन की इनिंग खेली। इंडिया की ओर से पूजा वस्त्रकर ने 4 और स्नेह राणा ने 3 सफलताएं अपने नाम की।