HomeIPL 2023IPL 2023, KKR vs RR: चहल-यशस्वी के दम पर राजस्थान की 9...

IPL 2023, KKR vs RR: चहल-यशस्वी के दम पर राजस्थान की 9 विकेट से एकतरफा जीत, 13.1 ओवर में भेदा लक्ष्य

IPL 2023, KKR vs RR: चहल-यशस्वी के दम पर राजस्थान की 9 विकेट से एकतरफा जीत, 13.1 ओवर में भेदा लक्ष्य
IPL 2023, KKR vs RR: चहल-यशस्वी के दम पर राजस्थान की 9 विकेट से एकतरफा जीत, 13.1 ओवर में भेदा लक्ष्य

पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के फॉर विकेट हॉल और फिर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी के बलबूते राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता (KKR) के खिलाफ टूर्नामेंट का 56वां मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।

- Advertisement -

इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कदम रख दिया है। 12 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ उन्होंने टॉप-3 में प्रवेश पाया। गुजरात टाइटंस (16) पहले और चेन्नई सुपर किंग्स (15) दूसरे स्थान पर कायम है।

13.1 ओवर में राजस्थान ने भेदा लक्ष्य

कोलकाता के 150 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने महज 1 विकेट के नुकसान पर 13.1 ओवर में पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में नीतीश राणा को जमकर कुटा। उन्होंने 6, 6, 4, 4, 2 और 4 जड़ते हुए 26 रन बटोरे। जोस बटलर खाता खोले बिना रनआउट हो गए। ऐसे में जायसवाल का साथ कप्तान संजू सैमसन ने 29 बॉल में 48 रनों की पारी खेल कर दिया।

जायसवाल 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने 7 गेंदबाज आजमाए पर सभी खाली हाथ लौटे।

- Advertisement -

चहल-बोल्ट के आगे बिखरी केकेआर की पारी

राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन ही जोड़ पाई। पहले तो ट्रेंट बोल्ट ने जेसन रॉय (10) और रहमानउल्लाह गुरबाज (18) के रूप में दोनों ओपनर्स को वापस भेजा।

इसके बाद युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर कोलकाता की पारी बिखेर दी। वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। जबकि कप्तान नीतीश राणा के बल्ले 22 और रिंकू सिंह के बल्ले से 16 रन आए।

चहल ने 4 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट झटके। 2 विकेट बोल्ट लिए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर