टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले ही अपने कब्जे में ले ली है। अब इंदौर में मंगलवार को होने वाला तीसरा मैच भारत के लिए औपचारिक मात्र रह गया है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा बेंच में बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।
भारत की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव संभव
हैदराबाद और रायपुर में टीम इंडिया बिना फेरबदल के खेली थी। अब सीरीज फतेह करने के बाद तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ खेल सकती है। बता दें कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को पहले दोनों मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ 3rd ODI, Stats Preview: दांव पर 10 बड़े रिकॉर्ड, ऐतिहासिक रिकॉर्ड से 1 विकेट दूर मोहम्मद शमी
श्रीलंका के खिलाफ पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 मैच में 5 विकेट झटके थे।
अब तीसरे मैच में उमरान दोबारा नजर आ सकते हैं। उनको ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह उतारा जा सकता है। गौरतलब हो कि इस सीरीज के बाद 27 जनवरी से हार्दिक की कप्तानी में भारत को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में कैप्टन पांड्या रेस्ट दिया जा सकता है।
एक अन्य बदलाव के तौर पर तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वापस आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तब न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत 3 तेज और 3 स्पिन विकल्पों के साथ उतरेगी।
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक
ये भी पढ़ें | वनडे की नंबर 1 टीम बनने की दहलीज पर टीम इंडिया, अब बस एक काम करना बाकी