HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: करो या मरो मैच में धवन कर सकते हैं...

IND vs NZ: करो या मरो मैच में धवन कर सकते हैं बड़े बदलाव, इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

IND vs NZ: करो या मरो मैच में धवन कर सकते हैं बड़े बदलाव, इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
IND vs NZ: करो या मरो मैच में धवन कर सकते हैं बड़े बदलाव, इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरा वनडे रविवार को हैमिल्टन में खेलना है। इसके पहले ऑकलैंड में खेला गया पहला मैच मेजबान टीम ने 7 विकेट जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब अगर भारतीय टीम दूसरा मैच भी हार जाती है, तब वो सीरीज भी हार जाएंगे। ऐसे में उनके लिए दूसरा वनडे करो या मरो वाला मुकाबला हो गया है।

- Advertisement -

इसके विपरीत अगर न्यूजीलैंड ये मैच जीतती है, तो वे सीरीज भी जीत लेंगे। इस स्थिति में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया किसी भी कीमत पर इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। मैच जीतने के लिए कप्तान धवन दूसरे वनडे में दो बदलाव के साथ खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ 2ND ODI: भारत के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव का मौका

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलते दिख सकते हैं। उनको लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के स्थान पर मौका दिया जा सकता है। पहले मैच में चहल साधारण नजर आए थे। उन्होंने 10 ओवर के कोटे मे बिना कोई विकेट लिए 67 रन खर्च किए थे। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के विरुद्ध हालिया टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

- Advertisement -

उधर कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में 3 मैचों में 6 विकेट झटके थे। वे रविवार को इस दौरे पर अपना पहला मैच खेलते दिख सकते हैं।

ऋषभ पंत बैठ सकते हैं बाहर

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्ले से लगातार असफल हो रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला शांत रहा था। अब पंत की जगह दूसरे वनडे में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा नजर आ सकते हैं। बता दें कि हुड्डा न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने थे। वे भारत के छठे गेंदबाज के रूप में आजमाए जा सकते हैं।

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, अरक्षदीप सिंह, कुलदीप यादव

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर