भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम से होने जा रहा है। आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया का ये पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है।
भारत vs साउथ अफ्रीका हेड टु हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी20 मुकाबले आयोजित हुए हैं। जिसमें से 9 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। शेष 6 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते। घर पर यानि भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों ने 4 मैच खेले, जिसमें से एक मैच भारत ने तो वहीं 3 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते। जबकि साउथ अफ्रीका में हुए 7 टी20 मैचों में से भारत ने 5 और अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए। बाकी के 4 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए। जिसमें से 3 मैच भारत ने तो साउथ अफ्रीका ने एक मैच जीता।
एक नजर India vs South Africa टी20 के दिलचस्प आंकड़ों पर
साउथ अफ्रीका का हाई स्कोर: 219/4
भारत का हाई स्कोर: 203/5
साउथ अफ्रीका का लोवेस्ट स्कोर: 116/9
भारत का लोवेस्ट स्कोर: 92 ऑलआउट
10 मैचों में पहले बल्लेबाजी: 6 जीत, 4 हार
5 मैचों में पहले फील्डिंग: 3 जीत, 2 हार
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन: रोहित शर्मा (362)
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन: जेपी डुमिनी (295)
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट: आर अश्विन (10)
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट: जूनियर डाला (7)
ये भी पढ़ें-IND vs SA 1st T20: इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, मैच जीतकर बना देगी विश्व कीर्तिमान