आईपीएल 2022 का शेड्यूल (IPL 2022 Schedule) का ऐलान कर दिया गया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होगी। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा।
बता दें कि 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के दौरान 70 मुकाबलों खेले जाएंगे। जहां हर एक टीम 14 लीग मैच खेलेगी। इन 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप A में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात को जगह मिली है।
हर एक टीम अपने ग्रुप की टीम के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। इसके अलावा दूसरे ग्रुप के ठीक अपने सामने वाली टीम के साथ भी दो मैच खेलने होंगे। वहीं हर टीम दूसरे ग्रुप की बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। इन 70 लीग मैचों में से वानखेड़े स्टेडियम और डॉ. डीवाई पाटील स्टेडियम में 20-20 मैच खेले जाएंगे। जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15-15 मैच आयोजित होंगे।
टूर्नामेंट में कुल 12 डबल हेडर खेले जाएंगे। जिसमें से 6 डबल हेडर शनिवार और 6 रविवार को आयोजित होंगे। पहला डबल हेडर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 27 मार्च, रविवार को खेला जाएगा। लीग स्टेज का आखिरी मैच हैदराबाद और पंजाब के बीच 22 मई मैच को वानखेड़े स्टेडियम की मेजबानी में खेला जाएगा। आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल (IPL 2022 Full Schedule) इस प्रकार है-
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। जबकि प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा
ये भी पढ़ें: IPL 2022 ऑक्शन में 10 करोड़ प्लस में कुल 11 खिलाड़ी, एक नजर में देखें पूरी लिस्ट