भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज शुक्रवार को रांची में शाम 7:00 बजे से खेला जाना है। इस मैच में भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इतिहास रचने के बेहद करीब है। आज के मैच में कुल 7 बड़े रिकॉर्ड बनते-टूटते दिख सकते हैं।
इतिहास रचने की दहलीज पर युजवेंद्र चहल
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) संयुक्त रूप से पहले नंबर-1 पर हैं। चहल इस फॉर्मेट में 74 मैचों में 90 विकेट चटका चुके हैं। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम 87 मुकाबलों में 90 टी20I विकेट हैं।
अब न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी20आई में एक विकेट लेते ही चहल भुवी को पछाड़ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के साथ इतिहास रच देंगे।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ 1st T20: हार्दिक की कप्तानी में शुभमन-ईशान करेंगे ओपन, कुलदीप-चहल के बीच जंग, देखें संभावित-11
अन्य संभावित रिकॉर्ड्स पर एक नजर
टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने के लिए सूर्यकुमार यादव को 8 छक्कों की जरूरत है। 43 पारियों में उनके नाम 92 छक्के हैं।
कुलदीप यादव 50 टी20आई विकेट से 6 शिकार दूर हैं। वे 44 विकेट ले चुके हैं।
3 विकेट लेते ही चहल (10 विकेट) न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन जाएंगे। 12 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह नंबर 1 हैं।
150 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के लिए हार्दिक पांड्या को एक विकेट की दरकार है। वे 149 विकेट चटका चुके हैं।
वॉशिंग्टन सुंदर 50 अंतर्राष्ट्रीय विकेट पूरे से करने से 2 विकेट की दूरी पर हैं। 52 मैचों में उनके नाम 48 विकेट हैं।
तीनों फॉर्मेट को मिलाकर डेवोन कॉनवे 46 छक्के मार चुके हैं। 50 का आंकड़ा छूने के लिए उनको 4 सिक्स चाहिए।