भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। जिसके बाद भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में क्वालिफ़ाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। मालूम हो कि फाइनल की रेस में फिलहाल चार टीमें दौड़ रहीं हैं। ये टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका है।
सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दोनों जीत जरूरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में भारत को ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट और खेलने हैं। अब अगर भारत को सीधे फाइनल में जगह पक्की करनी है, तो कंगारुओं के खिलाफ आगामी दोनों टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे। अगर भारतीय टीम एक टेस्ट भी हारती है या ड्रॉ करती है, तब स्थिति अगर-मगर वाली हो जाएगी।
उस स्थिति में टीम इंडिया को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। तो भारत के लिए फाइनल में प्रवेश करने का सीधा समीकरण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतना है।
संभावनाएं और भी हैं
WTC पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो साउथ अफ्रीका (63.33) पहले, ऑस्ट्रेलिया (58.89) दूसरे और भारत (55.88) तीसरे नंबर पर विराजमान है। वहीं चौथी दावेदार श्रीलंका की टीम 45.45 प्रतिशत पॉइंट के साथ पांचवें पायदान पर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से अगले दोनों टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया के 60.53 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। उस स्थिति अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से होने वाले दोनों टेस्ट जीत लेता है, तब भी वे केवल 57.02 प्रतिशत तक ही पहुंच पाएंगे।
अब अगर भारत को एक टेस्ट में जीत और एक में ड्रॉ मिलती है, तब उनके 57.02 प्रतिशत अंक बचेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया का प्रतिशत 53.92 होगा। ऐसे में भारत चाहेगा कि ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 या 1-0 पर खत्म हो। अगर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से सीरीज जीत लेता है तो उनके 58.77 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वे भारत से आगे निकल जाएंगे।
अगर भारत एक टेस्ट ड्रॉ करता है और एक हार जाता है, तो उनके खाते में 51.75 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। तब भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो जाएगा। फिलहाल साउथ अफ्रीका इस रेस में सबसे आगे है।