WPL 2024 Points Table: गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग के 18वें मैच में यूपी वॉरियर्स को 8 रनों से मात दी। गुजरात ने 153 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में यूपी की टीम 5 विकेट पर 155 रन तक ही पहुंच पाई। इस मैच के बाद प्लेऑफ का समीकरण और ज्यादा रोचक हो गया। यहां से प्लेऑफ का रास्ता अब भी तीनों टीमों के लिए खुला हुआ है।
RCB की हार चाहेंगे गुजरात और यूपी
मंगलवार को विमेंस प्रीमियर लीग का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेल जाना है। ये मुकाबला तय करेगा कि तीसरे स्थान पर कौनसी टीम रहेगी। पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो हम पाएंगे कि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। तीसरे स्थान के लिए बेंगलुरु, यूपी और गुजरात के बीच लड़ाई है।
ये भी पढ़ें | WPL 2024: यूपी को हराकर गुजरात का बड़ा पलटवार, प्लेऑफ की रेस में कायम, दीप्ति की 88 रन की पारी बेकार
मुंबई के खिलाफ मुकाबला जीतने पर आरसीबी प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। तब उनके 8 अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में गुजरात और यूपी चाहेंगे कि आरसीबी इस मैच को हार जाए। अगर ऐसा होता है, तब तीसरी टीम का फैसला दिल्ली बनाम गुजरात आखिरी लीग मैच और नेट रन रेट से होगा।
दिल्ली और मुंबई के बीच नंबर वन की रेस
भले ही दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस नॉक-आउट राउंड में पहुंच गए हैं। लेकिन दोनों टीमों के बीच नंबर वन की रेस अभी भी लगी हुई है। आरसीबी के विरुद्ध मंगलवार को होने वाला मुकाबला जीतकर 12 अंकों के साथ मुंबई पहले पायदान पहुंचना चाहेगी। 7 में से 5 जीतकर फिलहाल दिल्ली पहले पायदान पर है। गुजरात के खिलाफ दिल्ली का एक मैच अभी शेष है।