Updated WTC Points Table: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश के कारण कई सीजन धुल गए। नतीजतन काफी सारा समय खराब हुआ और मुकाबला ड्रॉ हो गया है। वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है।
WI vs SA पहले टेस्ट के बाद WTC 2025 पॉइंट्स टेबल
पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को 4-4 अंक मिले। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 मैचों में 16 अंक और 26.67 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ आठवें से सातवें पायदान पर आ गई है। वहीं सातवें पायदान पर मौजूद बांग्लादेश की टीम 25 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर फिसल गई। आठ मैचों में 20.83 प्रतिशत अंकों के साथ वेस्टइंडीज सबसे नीचे नौवें स्थान पर है।
पहले नंबर पर टीम इंडिया कायम है। भारत के 9 मैचों में 6 जीत की बदौलत 68.52 प्रतिशत अंक हैं। 62.50 प्रतिशत पॉइंट्स वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है। 50 प्रतिशत अंकों के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।
मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 357 रन बनाए थे। टोनी डिजॉर्जी ने 78 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से जोमेल वॉरिकैन ने 4 विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज 233 क्व स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 42 रनों के साथ केसी कार्टी हाई स्कोरर रहे। 124 रनों लीड के साथ साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 173 रन बनाकर घोषित कर दी।
मेहमानों की तरफ से दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 68 रन की इनिंग खेली। 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने पांचवें दिन पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। एलिक अथानाजे ने 92 रन बनाए। वहीं केशव महाराज ने चार विकेट झटके। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।