आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 17वां मैच टॉन्टन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 में से 2 मुक़ाबले जीतने के बाद पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम 3 में से एक मुक़ाबला जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल पर आठवें पायदान पर मौजूद है। गौरतलब श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का एक मैच बारिश में धुल गया था।
ऐसे में अगर पाकिस्तान आज ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल हो जाता है। तब टीम 5 अंक की बदौलत आंठवें से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच को जीत कर 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर अपना हक जमाना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने
वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान 5 बार आपस में भिड़ चुके हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2 और पाकिस्तान ने 3 मुक़ाबले जीते। वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच 48 मैच अब तक खेले जा चुके हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 30 और पाकिस्तान ने 16 मैच जीते। जबकि 2 मुकाबलों का नतीजा नहीं आ सका।
टीम खबरें
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मार्कस स्टोयनिस पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम आज के मैच में नहीं खेलेंगे। जबकि भारत के खिलाफ लेग स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा बेहद साधारण साबित हुए थे। उन्होंने बिना विकेट लिए 6 ओवर में 50 रन लूटाए थे। ऐसी स्थिति में स्टोयनिस की जगह शॉन मार्श और एडम जम्पा की जगह नाथन लियॉन को टीम में जगह दी जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के टीम संतुलित नजर आती है ऐसे में किसी भी प्रकार के फेरबदल की गुंजाइश न के बराबर है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI
एरोन फिंच (C), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, कुल्टर नाइल, पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, नाथन लियॉन
पाकिस्तान की संभावित XI
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर