HomeICC World Cup 2023PAK vs SL: हाई स्कोर मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6...

PAK vs SL: हाई स्कोर मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, 4 खिलाड़ियों के बल्ले से शतक

PAK vs SL: हाई स्कोर मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, 4 खिलाड़ियों के बल्ले से शतक
PAK vs SL: हाई स्कोर मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, 4 खिलाड़ियों के बल्ले से शतक

पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच हैदराबाद में 13 विकेट के बदले कुल 689 रन बने। जहां मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और अब्दुल्लाह शफिक (Abdullah Shafique) के दम पर पाकिस्तान ने 6 विकेट से बाजी मारी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 344 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने 10 गेंद और 6 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

- Advertisement -

कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा के शतक

कुसल परेरा (0) का विकेट सस्ते में खोने के बाद पाथुम निशांका और कुसल मेंडिस ने 102 रनों की साझेदारी निभाई। निशांका 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े।

कुसल मेंडिस ने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ते हुए 77 गेंदों में 122 रन जड़े। इस फॉर्मेट में उनका ये सबसे बड़ा स्कोर है। उधर सदीरा समराविक्रमा ने भी इकलौता वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने 89 बॉल में 108 रन बनाए।

पाकिस्तान के तेज पेसर हसन अली ने 10 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। हैरिस रौफ को 2 विकेट मिले।

- Advertisement -

रिजवान-शफिक के दम पर जीता पाकिस्तान

श्रीलंका के 345 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 37 के स्कोर पर इमाम-उल-हक (12) और बाबर आजम (10) के रूप में 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफिक और मोहम्मद रिजवान के शतक ने मैच का रुख पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया। दोनों खिलाड़ियों ने 176 रनों की पार्टनरशिप की।

रिजवान ने 121 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली और मैच खत्म कर वापस लौटे। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के उड़ाए। शफिक ने 10 चौके और 3 छक्के की सहायता से 103 गेंदों में 113 रन की इनिंग खेली।

इसके अलावा सउद शकील ने 31 और इफ्तिखार अहमद ने 22 रनों की बहुमूल्य पारियां खेलीं। दिलशान मदुशंका 2 विकेट के साथ श्रीलंकाई के पारी के सबसे सफल गेंदबाज रहे। मोहम्मद रिजवान प्लेयर ऑफ द मैच बने।

ये भी पढ़ें- PAK vs SL: Kusal Mendis ने ठोका वर्ल्ड कप का तूफानी शतक, सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में बने नंबर 1

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर