World Cup 2019, Match 2, WI vs PAK: नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में पाकिस्तान को वेस्ट इंडीज के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप मुकाबलों में ये पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी हार है। इसके पहले पाकिस्तान की टीम 1992 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों पर धराशायी हुई थी।
इसके पहले टॉस वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने जीता और पाकिस्तान को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की। लेकिन पाकिस्तान ने 17 के स्कोर पर इमाम-उल-हक के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद फखर जमान भी 22 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।
इस तरह पाकिस्तान 35 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज खो चुका था। इसके बाद भी पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला यहीं थमा और देखते ही देखते पाकिस्तान की पूरी टीम 21.4 ओवर में 105 रन बनाकर ढेर हो गई।
पाकिस्तान के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने भी 22 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद हफीज के बल्ले से 16 और वाहब रियाज़ के बल्ले से 18 रन निकले।
वेस्ट इंडीज के लिए तेज गेंदबाज ओशन थॉमस सबसे सफल गेंदबाज रहे। 5.4 ओवर के स्पेल में थॉमस ने 27 रन खर्च करते हुए 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम की राह दिखाई। इस शानदार खेल के लिए थॉमस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने 5 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि आंद्रे रसेल को 2 और शेल्डन कोटरेल को एक विकेट हासिल मिला।
105 रनों के जवाब में क्रिस गेल और शाई होप ने कैरेबियन पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। 36 के स्कोर स्कोर पर शाई होप मोहम्मद आमिर की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए डेरेन ब्रावो 4 गेंदें खेलने के बाद शून्य पर आउट हो गए। वहीं दूसरे छोर पर क्रिस गेल ने अपने वनडे करियर का 51वां अर्धशतक पूरा किया।
क्रिस गेल के अलावा निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में नाबाद 34 रनों की ताबड़-तोड़ पारी खेलते हुए वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से जीत दिला दी। पूरन का साथ शिमरोन हेटमायर ने दिया जिन्होंने नाबाद 7 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सभी 3 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के खाते में गए।