HomeICC World Cup 2019Match 11: आज PAK vs SL मुकाबला, देखें आमने-सामने का रिकॉर्ड व...

Match 11: आज PAK vs SL मुकाबला, देखें आमने-सामने का रिकॉर्ड व दोनों टीमों की संभावित XI

Match 11: आज PAK vs SL मुकाबला, देखें आमने-सामने का रिकॉर्ड व दोनों टीमों की संभावित XI
Match 11: आज PAK vs SL मुकाबला, देखें आमने-सामने का रिकॉर्ड व दोनों टीमों की संभावित XI

Pakistan vs Sri Lanka, Match 11: वर्ल्ड कप 2019 के 11वें मैच में आज पाकिस्तान का मुक़ाबला श्रीलंका से होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका ने विश्व कप के 12वें संस्करण में अभी तक 2-2 मुक़ाबले खेले हैं। जहां दोनों ही टीमों को एक मैच हार और एक मैच में जीत हासिल हुई है।

- Advertisement -

आपको याद दिला कि अपने पहले मैच में पाकिस्तान की टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ 105 रनों पर ढेर होने का बाद 7 विवकेट से हारी थी। जबकि इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे मैच में पाकिस्तान 14 रनों से जीता था। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट से पहला मैच गंवाना पड़ा था। जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया था।

देखें World Cup 2019 का ताजा पॉइंट टेबल

आमने-सामने का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका अभी तक 7 बार आमने-सामने हो चुके हैं। ये सातों के सात मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। ऐसे में आज श्रीलंका के पास पाकिस्तान के खिलाफ इस शर्मनाक रिकॉर्ड को सुधारने का मौका होगा।

- Advertisement -

मैच शुरू होने का समय

भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से, 7 जून शुक्रवार

स्थान

काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को 14 रनों से हराया था। इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में इसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना पसंद करेंगे।

Match 11: आज PAK vs SL मुकाबला, देखें आमने-सामने का रिकॉर्ड व दोनों टीमों की संभावित XI
Match 11: आज PAK vs SL मुकाबला, देखें आमने-सामने का रिकॉर्ड व दोनों टीमों की संभावित XI

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI

बेशक श्रीलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पिछले मैच में 34 रनों से जीत हासिल हुई थी। लेकिन ये जीत उतनी विश्वसनीय नहीं थी। ऐसे में श्रीलंका की तरफ से एक या 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। श्रीलंका की टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ बेसर नजर आए थे। ऐसे में लकमल को इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह जीवन मेंडिस को शामिल किया जा सकता है।

Match 11: आज PAK vs SL मुकाबला, देखें आमने-सामने का रिकॉर्ड व दोनों टीमों की संभावित XI
Match 11: आज PAK vs SL मुकाबला, देखें आमने-सामने का रिकॉर्ड व दोनों टीमों की संभावित XI

लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्युज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, ईसुरु उदाना, नुवन प्रदीप, जीवन मेंडिस, लसिथ मलिंगा

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर