World Cup 2019, Match 8: रोहित शर्मा के शतक के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ वर्ल्ड कप 2019 का आगाज कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को इस क्रिकेट के इस महा संग्राम में तीसरी बार हार का मुंह देखना पड़ा।
देखें World Cup 2019 के टॉप-10 बल्लेबाज व टॉप-10 गेदबाज
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 228 रनों के लक्ष्य को भारत ने 47.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर भेद दिया। सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन ने जहां 8 रन बनाए वहीं रोहित के बल्ले से उनके वनडे करियर का 23वां शतक आया। रोहित 144 गेंदों में 122 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।
इसके अलावा विराट कोहली ने 18, लोकेश राहुल 26, महेंद्र सिंह धोनी 34 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 15 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 2 और क्रिस मॉरिस व फेहलुकवायो ने एक एक विकेट अपने नाम किया।
इसके पहले साउथेम्प्टन के द रोज़ बाउल मैदान में सिक्का दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस के पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खो कर 227 का स्कोर खड़ा किया।
उनके लिए क्रिस मॉरिस ने 34 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान मॉरिस ने 1 चौका और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 38 रन बनाए। जबकि फेहलुकवायो ने 34 और रबाडा ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका को 227 के मामूली स्कोर पर समेटने में युजवेंद्र चहल की फिरकी का सबसे बड़ा हाथ रहा। चहल ने 4 विकेट झटकते हुए 10 ओवर में 51 रन दिए। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को 2-2 व कुलदीप यादव को एक विकेट हाथ लगा। रोहित शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।