World Cup 2019, Match 25, New Zealand vs South Africa: छूटे हुए कैच, गंवाए रन आउट के मौके, डीआरएस न लेना ये कुछ ऐसे मुख्य कारण रहे जिनकी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टॉप-4 में प्रवेश की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो चुकी हैं।
बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए विश्व कप के 25वें मैच में कप्तान केन विलियमसन के सैंकड़े की बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराते हुए अपना विजयी रथ जारी रखा है। दक्षिण अफ्रीका के 241 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 3 गेंद शेष 48.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
केन विलियमसन ने 138 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा कॉलिन डी ग्रेंडहोम ने 47 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। जबकि मार्टिन गुप्टिल ने 35 रनों का योगदान दिया।
बारिश के कारण इस मुक़ाबले को 49-49 ओवर का कर दिया गया था। जिसके बाद टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 49 ओवरों में 6 विकेट खो कर 241 रनों का स्कोर बनाया था। इस दौरान वैन डर डुसेन 67 रनों की पारी खेली। जबकि हाशिम अमला ने 55 रन बनाए। 55 रनों की इस पारी में अमला ने 8000 वनडे रन भी पूरे किए।
पिछले 5 मैचों में ये न्यूजीलैंड की चौथी जीत रही। जबकि न्यूजीलैंड का एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड 9 अंक लेकर पॉइंट टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच गया है।