World Cup 2019, Match 24, England vs Afghanistan: बादलों से ढके मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इयॉन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की तिकड़ी ने रनों की मूसलाधार बारिश की। इन तीनों सूरमाओं का बल्ला ऐसा चला की इंग्लैंड का स्कोर 400 के करीब आ कर रुका।
सबसे पहले तो सिक्का इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। जिसके बाद इयॉन मॉर्गन ने बिना देर किए बल्लेबाजी का फैसला ले लिया। जैसन रॉय की गैरमौजूदगी में जेम्स विंस ने जॉनी बेयरस्टो के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की। विंस 26 रन बनाकर जल्दी पवेलियन चलते बने।
लेकिन उनके साथी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए जो रूट ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़ दिए। 164 के स्कोर पर बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा। तब तक वे 99 गेंदें खेल कर 90 रन बना चुके थे। इसके बाद जो हुआ वो क्रिकेट के मैदान पर कभी कभार ही देखने को मिलता है।
जी हां नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान इयॉन मॉर्गन ने जो रूट के साथ मिलकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। मॉर्गन ने 57 गेंदों में वर्ल्ड कप का चौथा सबसे तेज शतक जड़ दिया। मॉर्गन यहीं नहीं रुके और 4 चौकों व 17 छक्कों की मदद से वे अपनी इस पारी को 148 तक ले गए। उनकी इस आतिशी पारी का गुलबदीन नैब ने अंत किया। लेकिन तब काफी देर हो चुकी थी। मॉर्गन अपने काम को बखूबी अंजाम दे चुके थे।
मॉर्गन 71 गेंदों में 148 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जो रूट ने 82 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का लगाकर 88 रनों की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए रूट और मॉर्गन के बीच 189 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इस तरह इंग्लैंड की पारी निर्धारित 50 ओवरों में 397/6 पर आ कर खत्म हुई। दावलत जादरान और गुलबदीन नैब के खाते में 3-3 विकेट आए।
इंग्लैंड के 397 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर खेल कर 8 विकेट पर 247 रन ही बना सकी। उनके लिए हशमतुल्लाह शाहिदी सबसे सफल बल्लेबाज रहे और उन्होंने 100 गेंदों में 76 रन बनाए। इसके अलावा रहमत साहा ने 46 और असगर अफगान ने 44 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने 3-3 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं मार्क वूड को 2 सफलताएं हाथ लगी। 150 रनों की इस जीत के बाद इंग्लैंड पॉइंट टेबल पर पहले पायदान पर विराजमान हो चुका है।