HomeICC World Cup 2019वर्ल्ड कप 2019: अजेय बने रहने की जिद में आज आमने-सामने होंगे...

वर्ल्ड कप 2019: अजेय बने रहने की जिद में आज आमने-सामने होंगे भारत और न्यूजीलैंड, देखें मैच प्रीव्यू

वर्ल्ड कप 2019: अजेय बने रहने की जिद में आज आमने-सामने होंगे भारत और न्यूजीलैंड, देखें मैच प्रीव्यू
World Cup 2019, Match 18, India vs New Zealand

- Advertisement -

World Cup 2019, Match 18, India vs New Zealand: नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में आज वर्ल्ड कप 2019 की 2 अजेय टीम यानी भारत और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेंगी। ऐसे में तय है कि किसी एक टीम को आज हार स्वीकार करनी होगी।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर अपने तीनों मैचों में विजयी रही थी। वहीं दूसरी तरफ भारत ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करते हुए विजयी रथ को चलायमान रखा है।

वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने

भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के दौरान अब तक 7 बार एक दूसरे का आमना-सामना कर चुके हैं। जहां भारत का हार-जीत का अनुपात 4-3 का रहा है। जाहिर है भारत का उद्देश्य इस मैच को जीतकर हार-जीत के इन आंकड़ों को बराबर करने का होगा।

- Advertisement -

मौसम का हाल

इंग्लैंड में इन दिनों बारिश के चलते मैच में खलल पड़ना आम बात हो गई है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज की मेजबानी में होना वाला भारत बनाम न्यूजीलैंड मुक़ाबला भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इस मैच में बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत की है। जबकि पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका है। ऐसे में आज 100 ओवर का खेल पूरा होने की उम्मीद कम ही है।

भारतीय टीम

गौरतलब है कि भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट के चलते कम से कम इस मैच में नहीं खेलेंगे। इस स्थिति में धवन के स्थान पर रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं। जबकि नंबर 4 पर महेंद्र सिंह धोनी या दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा पिछले 2 मैचों के साधारण प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव की जगह रवींद्र जडेजा को अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

World Cup 2019, Match 18, India Probable XI
World Cup 2019, Match 18, India Probable XI

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (C), एमएस धोनी (Wk), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड टीम

लगातार तीनों मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ एक बार फिर बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। जाहिर है भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड अपने टीम संयोजन के साथ छेड़-छाड़ करने से परहेज करेगी।

World Cup 2019, Match 18, New Zealand Probable XI
World Cup 2019, Match 18, New Zealand Probable XI

मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, टॉम लैथम (Wk), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर