टॉन्टन में वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हराकर इस सत्र की तीसरी जीत अपने नाम की। पहले तो टॉस हारकर गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने जमकर रन लुटाए। उसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आयी तब उनकी पारी लड़खड़ा गई। 45.4 ओवरों में पाकिस्तान को 266 रनों पर ढेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 41 रनों से ये मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया के 307 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आयी। 2 के स्कोर पर फखर जमान बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद इमाम-उल-हक और बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। तभी पेट कमिन्स ने बाबर आजम को 30 के निजी स्कोर पर आउट कर इस भागीदारी को तोड़ दिया।
तब इमाम-उल-हक और मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की पारी को संवारने का काम किया शुरू किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर 100 के पार ले गए। 136 के स्कोर पर पाकिस्तान ने इमाम-उल-हक के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया। उन्होंने 53 रन बनाए जबकि मोहम्मद हफीज ने 46 रनों की पारी खेली।
इसके बाद पाकिस्तान की पारी बिखरती चली गई और 266 के स्कोर पर सिमट गई। हालांकि वहाब रियाज ने दम दिखाते हुए 39 गेंदों में 45 रनों की पारी जरूर खेली पर पाकिस्तान को विजयी नहीं बना सके।
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.0 ओवर में 307 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को 223 से 307 के स्कोर में समेटने में मोहम्मद आमिर का सबसे बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देते हुए 5 विकेट झटके।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 15वां शतक पूरा करते हुए 111 गेंदों में 107 रन बना डाले। इस पारी में उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला। इसके अलावा एरोन फिंच ने 84 गेंदों में 82 रन बनाए। वॉर्नर को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।