HomeICC World Cup 2019BAN vs SL: लगातार दूसरा मैच रद्द, बांग्लादेश और श्रीलंका को एक-एक...

BAN vs SL: लगातार दूसरा मैच रद्द, बांग्लादेश और श्रीलंका को एक-एक अंक, देखें बदला हुआ पॉइंट टेबल

BAN vs SL: लगातार दूसरा मैच रद्द, बांग्लादेश और श्रीलंका को एक-एक अंक, देखें बदला हुआ पॉइंट टेबल

World Cup 2019, Match 16, BAN vs SL: वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण में बारिश का साया लगातार बना हुआ है। बारिश की वजह से बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला 16वां मैच रद्द कर दिया गया। ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

- Advertisement -

वर्ल्ड कप 2019 में रद्द होने वाला ये तीसरा मैच है। इसके पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11वां मैच भी बिना टॉस के रद्द कर देना पड़ा था। ये मैच भी ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाना था। जबकि वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथेम्प्टन के द रोज़ बाउल में होने वाला 15वां मुक़ाबला भी 7.3 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया था।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 16वां मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए। एक-एक हासिल करने के बाद श्रीलंका के के खाते में 4 और बांग्लादेश के खाते में 3 पॉइंट्स हो चुके हैं।

16वें मैच के बाद पॉइंट टेबल

BAN vs SL, Match 16, Points Table
BAN vs SL, Match 16, Points Table

एक-एक अंक साझा करने के बाद पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश और श्रीलंका को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। अब 4 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम पॉइंट टेबल पर पांचवें पायदान पर छलांग लगा चुकी है। जबकि बांग्लादेश की टीम ने 3 अंक हासिल करते हुए पाकिस्तान को पीछे छोड़ सातवां स्थान हासिल किया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर