HomeICC World Cup 2019IND vs AUS: पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता...

IND vs AUS: पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने आज ओवल में उतरेगा भारत

IND vs AUS: पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने आज ओवल में उतरेगा भारत
IND vs AUS: पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने आज ओवल में उतरेगा भारत

World Cup 2019, Match 14, IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत जीत से करने के बाद भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने दूसरे मुकाबले में दो-दो हाथ करेगी। एक ओर जहां भारत वर्ल्ड कप 2015 के सेमी फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगा। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के इस सीजन की अपनी तीसरी जीत की तलाश में होगा।

- Advertisement -

आपको याद दिला कि विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। अब पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया तीसरे और भारत सातवें पायदान पर मौजूद है।

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक

वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 11 बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। इन 11 मुकाबलों में भारत केवल 3 बार ऑस्ट्रेलिया को मात दे सका है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार भारत को हराया। जाहिर है 3-8 के अंतर और स्टीव स्मिथ- डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा सकता है।

भारत की संभावित XI

अपने पिछले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। जहां ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक और लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने 4 विकेट चटकाए थे। जबकि शिखर धवन के फॉर्म में अभी भी सुधार नहीं हुआ है। इसका अलावा भुवनेश्वर की गेंदबाजी की धार में भी पैना-पैन नजर नहीं आया। बावजूद इन सब के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज भारत बिना बदलाव के उतर सकता है।

- Advertisement -
IND vs AUS: पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने आज ओवल में उतरेगा भारत
IND vs AUS: पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने आज ओवल में उतरेगा भारत

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (C), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (Wk), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI

पिछले दोनों मुकाबले जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़-छाड़ करने से परहेज कर सकती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई भी बदलाव होने की गुंजाइश न के बराबर है।

IND vs AUS: पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने आज ओवल में उतरेगा भारत
IND vs AUS: पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने आज ओवल में उतरेगा भारत

एरोन फिंच (C),डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स केरी (Wk), नाथन कुल्टर-नाइल, पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर