वर्ल्ड कप 2019 के दसवें मैच में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच महा मुकाबला होने जा रहा है। ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज की मेजबानी में आयोजित होगा। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज दोनों ही टीमें अपने पहले मुक़ाबले शानदार ढंग से जीत चुकी है। अपने पहले मैच में वेस्ट इंडीज ने जहां पाकिस्तान को 105 पर ढेर करते हुए 7 विकेट से हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ 7 विकेट की जीत दर्ज की थी।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज आमने-सामने
वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच कुल 9 बार भिड़ंत हुई है। जहां वेस्ट इंडीज ने 9 में से 5 मुक़ाबले जीते। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 4 बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।
टॉस जीत कर वेस्ट इंडीज की पहले गेंदबाजी
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वेस्ट इंडीज की टीम में केवल एक फेरबदल देखने को मिला है। जहां डेरेन ब्रावो की जगह एविन लुईस की एंट्री हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच (C), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स केरी (Wk), नाथन कुल्टर-नाइल, पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा
वेस्ट इंडीज की प्लेइंग XI
क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (Wk), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जैसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कोटरेल, ओशन थॉमस