HomeICC World Cup 2019IND vs PAK: पहली जीत की तलाश में आज भारत से भिड़ेगा...

IND vs PAK: पहली जीत की तलाश में आज भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, देखें मैच प्रीव्यू

World Cup 2019, Match 22 India vs Pakistan

World Cup 2019, Match 22, India vs Pakistan: वर्ल्ड कप 2019 का 22वां मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफ़र्ड में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा। इस मैच में जहां भारत विश्व कप में अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगा वहीं पाकिस्तान की टीम भारत को पहली बार मात दे कर इतिहास के पन्नों में नया अध्याय जोड़ना चाहेगी।

- Advertisement -

विश्व कप के 12वें संस्करण में भारत ने 3 मुकाबले खेले हैं। 3 में से 2 मुकाबले भारत ने जीते और एक मैच बारिश में धुल गया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने 4 मैच खेले और केवल एक मैच जीत पाया। जबकि एक मैच में बारिश के कारण रद्द कर देना पड़ा था।

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान विश्व कप के दौरान 6 बार एक दूसरे का आमना-सामना कर चुके हैं। पर हर बार जीत भारत के पाले में आई है। ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान के नतीजों का अनुपात 6-0 का होता है।

वहीं ओवर ऑल आंकड़ों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच अब तक 131 मुकाबले खेले गए हैं। जहां भारत ने 54 मैच जीते तो वहीं पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की। जबकि 4 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका।

- Advertisement -

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफ़र्ड में खेला गया अंतिम मैच

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफ़र्ड में आखिरी बार (जून 2018) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुए थे। ये कम स्कोरिंग वाला मैच रहा था, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 205 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। 206 के लक्ष्य को हासिल करने में इंग्लैंड के पसीने छुट गए थे। इंग्लैंड ने 208/9 का स्कोर बनाकर ये मैच जीता था।

मैनचेस्टर में सबसे बड़ा स्कोर- 3187/7 श्रीलंका

सबसे कम स्कोर- 45/10 कनाडा

संभावित टीमें

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, वाहब रियाज, शादाब खान और मोहम्मद आमिर

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर