England vs Bangladesh, Match 12: वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मुकाबले में इंग्लैंड और बांग्लादेश चौथी बार आपस में भिड़ने जा रहे हैं। इसके पहले ये दोनों टीमें 3 बार वर्ल्ड कप के दौरान आमने-सामने हुई हैं। जहां बांग्लादेश ने 2 मैच अपने नाम किए वहीं इंग्लैंड की टीम केवल एक मैच जीतने में सफल रही।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2007 के दौरान इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम पहली बार आमने-सामने हुई थी। इस मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश पर 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2011 और 2015 में फिर आमने-आमने हुई।
लेकिन इस बार बांग्लादेश ने जबरदस्त पलटवार करते हुए इन वर्ल्ड कप के इन दोनों मैचों में इंग्लैंड को परास्त कर दिया। बांग्लादेश से पिछले दोनों मैच हारने के बाद आज इंग्लैंड के पास पिछली दोनों हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर होगा।
मैच शुरू होने का समय
भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से, 8 जून शनिवार
स्थान
सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
इंग्लैंड की संभावित XI
इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार सबक लेते हुए इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन टीम में कुछ एक बदलाव कर सकते हैं। इस बदलाव के तौर पर स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद की जगह लियम प्लंकेट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
जैसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयॉन मॉर्गन (C), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वॉक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वूड
बांग्लादेश की संभावित XI
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश की टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। याद दिला कि वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया था। वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फ़िकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहीदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मुस्तफिजूर रहमान