World Cup 2019, England vs Bangladesh, Match 12: कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया। विशेषतः जैसन रॉय ने तूफानी सैकड़ा ठोकते हुए 153 रनों की पारी खेली। ये जैसन रॉय के एक दिवसीय करियर का 9वां शतक रहा। जैसन रॉय के इस शतक के दम पर इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 386 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके पहले बांग्लादेश ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए जैसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने 128 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
बेयरस्टो 50 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद सैफुद्दीन ने जो रूट को 21 रनों पर आउट कर बांग्लादेश को दूसरी सफलता दिलाई। इस तरह 205 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा।
इसके कुछ ही देर बाद ओवर का चौथा छक्का लगाने के चक्कर में जैसन रॉय भी आउट हो कर पवेलियन लौट गए। दरअसल मेहीदी हसन के एक ओवर की पहली 3 गेंदों पर छक्के लगाने के बाद जैसन रॉय ने चौथी गेंद पर भी छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए। जैसन रॉय ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके व 5 छक्के की मदद से 153 रन बना डाले।
इसके अलावा जोस बटलर ने 44 गेंदों में 64 और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 33 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। जबकि क्रिस वॉक्स 18 और लियम प्लंकेट 27 रनों पर नाबाद रहे।
बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन ने 78 रन देकर 2 विवकेट अपने नाम किए। वहीं मेहीदी हसन को भी 2 सफलताएं हाथ लगी। इसके अलावा मशरफ़े मोर्तजा और मुस्तफिजूर रहमान को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।