ENG vs SA: World Cup 2019, Match 1, केनिंगटन ओवल में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा कर विश्व कप 2019 की शुरुआत जीत से की। ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने पहले बल्ले से फिर गेंद से शानदार खेल दिखाया।
सबसे पहले टॉस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले इमरान ताहिर की गेंद पर क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे।
इसके बाद इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोकते हुए इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार लगाया। ओपनिंग बल्लेबाज जैसन रॉय ने 8 चौकों की मदद से 53 गेंदों में 54 रन बनाए। जबकि जो रूट ने 59 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। नंबर 4 के पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान इयान मॉर्गन ने मैच का तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 60 गेंदों में 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7000 वनडे रन भी पूरे किए।
चौथे विकेट के लिए बेन स्टोक्स और इयान मॉर्गन के बीच 106 रनों की भागीदारी हुई। एक छोर पर बेन स्टोक्स खड़े रहे और और बाकी खिलाड़ियों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
लुंगी एनगिडी की गेंद पर हाशिम अमला को कैच थमाने के पहले बेन स्टोक्स के बल्ले से 89 रन निकले। उन्होंने इस दौरान 79 गेंदों का सामना किया और 9 चौके जमाए। 50 ओवर पूरे होने पर इंग्लैंड का स्कोर 311/8 रहा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 10 ओवर में 66 रन पर 3 विकेट झटके। वहीं इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा ने भी 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले।
इंग्लैंड के 311 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 207 रनों पर धराशायी हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक रन बनाते हुए 68 रनों की पारी खेली। इसके अलावा वेन डर डसेन के बल्ले से 50 रन आए। इन दोनों बल्लेबाजो को छोड़ और कोई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्रीज़ पर ज्यादा देर टिक नहीं सका और पूरी टीम 39.5 ओवर में 207 पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि बेन स्टोक्स और लियम प्लंकेट ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं आदिल राशिद और मोइन अली ने एक-एक इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। 89 रनों की पारी और 2 विकेट झटकने वाले ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।