ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टॉन्टन में खेले जा रहे विश्व कप 2019 के 17वें मुक़ाबले में डेविड वॉर्नर ने 107 रनों की पारी खेलते हुए वनडे करियर का 15वां शतक जड़ दिया। वॉर्नर और फिंच की धमाकेदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 308 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके पहले पाकिस्तान ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद एरोन फिच और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज किया। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 146 रन जोड़े। एरोन फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। फिंच 84 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले।
वहीं डेविड वॉर्नर मैदान पर डटे रहे और अपने एक दिवसीय जीवन का 15वां शतक ठोक दिया। आउट होने के पहले वॉर्नर ने 111 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाकर 107 रन बनाए। वॉर्नर ने बाकी के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार ले जाने में मदद की।
वॉर्नर और फिंच के अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ा योगदान नहीं दे पाया। शॉन मार्श ने 23, ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स केरी ने 20-20 रनों का योगदान दिया।
मोहम्मद आमिर ने झटके 5 विकेट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल किया। उन्होंने 10 ओवर में 30 खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट केवल 3 रन प्रति ओवर रहा।
मोहम्मद आमिर के अलावा शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि हसन अली, वहाब रियाज़ और मोहाम्मद हफीज ने एक-एक सफलता अर्जित की।