HomeWomens T20 world cup 2024Womens T20 World Cup 2024: एक नजर सेमीफाइनल के शेड्यूल पर

Womens T20 World Cup 2024: एक नजर सेमीफाइनल के शेड्यूल पर

Womens T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के बड़े उलटफेर के साथ ही महिला विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल का शेड्यूल सामने आ गया है।

महिला विश्व कप 2024 के आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त उलटफेर कर इंग्लैंड को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। इंग्लैंड पर मिली 6 विकेट की ऐतिहासिक जीत के दम पर वेस्टइंडीज विमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। ग्रुप-बी का पॉइंट्स टेबल उन्होंने टॉप पर खत्म किया। इस ग्रुप से सेमीफाइनल का टिकट काटने वाली पहली टीम साउथ अफ्रीका है, जो अंकतालिका में दूसरे नंबर पर रहे।

- Advertisement -

ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है, जिन्होंने लीग राउंड के अपने चारों मैच जीते और 8 अंक हासिल किए। न्यूजीलैंड ने 6 पॉइंट्स के साथ अगले दौर में प्रवेश किया। भारतीय महिला टीम के लिए ये टूर्नामेंट निराशाजनक रहा। वे दो जीत और दो हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए। न्यूजीलैंड से पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ बैक टू बैक जीत से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने इंडिया विमेंस को घर लौटने पर मजबूर कर दिया।

लीग राउंड की समाप्ति के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमें तय हो गई हैं। साथ ही सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल भी साफ हो गया है।

विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का शेड्यूल

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल का आयोजन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 18 अक्टूबर को होगा। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। तीनों नॉकआउट मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे।

तारीखमैचटीमजगहसमय
17 अक्टूबरसेमीफाइनल-1ऑस्ट्रेलिया vs सा. अफ्रीकादुबई7:30PM
18 अक्टूबरसेमीफाइनल-2वेस्टइंडीज vs न्यूजीलैंडशारजाह7:30PM
20 अक्टूबरफाइनलSF-1 विजेता vs SF-2 विजेतादुबई7:30PM
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल का शेड्यूल
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर