महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हरा दिया। दुबई में आयोजित चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 161 रन का टारगेट रखा था। लेकिन भारत की महिला टीम लक्ष्य से 58 रन दूर रह गई। कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई।
सोफी डिवाइन का नाबाद अर्धशतक
टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने कप्तान सोफी डिवाइन के दमदार अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए। डिवाइन 36 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलने के बाद नाबाद वापस लौटीं। उनके बल्ले से 7 चौके आए। इसके पहले सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। 67 के स्कोर पर दोनों खिलाड़ी इसी स्कोर पर आउट भी हो गई। बेट्स ने 27 और प्लिमर ने 34 रन बनाए। इसके अलावा एमेलिया कर ने 13 और ब्रूक हैलिडे ने 16 रन बनाए।
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने चार ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट अरुणधती रेड्डी और आशा सोभना को मिला।
160 के जवाब में 102 पर ढेर भारत
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया विमेंस टीम 19 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने रोज़मेरी मेयर और लिया तहूहू के गए घुटने टेक दिए। 15 रन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर भारतीय पारी की हाई स्कोरर रहीं। जेमिमाह रोड्रिग्स और दीप्त शर्मा ने 13-13 रन बनाए। स्मृति मंधाना और विकेटकीपर ऋचा घोष के बल्ले से 12 रन आए।
फास्ट बॉलर रोज़मेरी मेयर न्यूजीलैंड की सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने चार ओवर में 19 देकर 4 विकेट चटकाए। लिया तहूहू ने भी शानदार गेंदबाजी की और 15 रन देकर तीन सफलताएं अपने नाम की। ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन को दो और एमेलिया कर को एक विकेट मिला।