महिला टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने जीत की राह पकड़ ली है। पिछले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के 12वें मैच में श्रीलंका पर 82 रनों से धूल चटाई। मैच हारते ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इसी के साथ भारत ने एशिया कप 2024 के फाइनल में श्रीलंका से मिली हार का बदला भी पूरा किया।
मंधाना और हरमनप्रीत की फिफ्टी
श्रीलंका पर मिली शानदार जीत की बदौलत भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के खोने के बाद 172 रन बनाए। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए 98 रनों की साझेदारी की। शेफाली ने 40 बॉल में 43 रन की पारी खेली। वहीं मंधाना ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 गेंदों में 50 रनों की फिफ्टी लगाई। 98 रन जोड़ते ही दोनों ओपनर ने अपना विकेट गंवा दिया।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में नाबाद 52 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का आया। नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरी जेमिमाह रोड्रिग्स ने 16 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिच घोष 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से चमारी अथापट्टु और अमा कंचना ने एक-एक विकेट लिया।
90 रन पर ढेर श्रीलंका
172 रनों के जवाब में श्रीलंका 90 रन पर ऑलआउट हो गया और मुकाबला 82 रन से हार गया। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका का टॉप ऑर्डर पूरी तरफ से तबाह कर दिया। ओपनर विषमी गुणारत्ने 0 और चमारी अथापट्टु 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गई। इसके बाद रेणुका सिंह ने अपना दूसरा विकेट झटकते हुए हर्षिता मदावी (3) को भी चलता किया। कविषा दिलहारी (21)और अनुष्का संजीवनी (20) ने चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़कर पारी संभालने के कोशिश की। दोनों के आउट होते ही एक बार फिर श्रीलंका का बैटिंग लाइन-अप बिखर गया।
अरुणधती रेड्डी और आशा सोभना ने तीन-तीन विकेट लिए। दो विकेट रेणुका सिंह ठाकुर ने चटकाए। एक-एक विकेट श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा के खाते में आया। कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।