HomeNewsवुमन्स टी-20 चैलेंज: सुपरनोवाज को 16 रनों से हराकर ट्रेलब्लेजर्स बनी चैंपियन,...

वुमन्स टी-20 चैलेंज: सुपरनोवाज को 16 रनों से हराकर ट्रेलब्लेजर्स बनी चैंपियन, देखें प्लेयर ऑफ द सीरीज

वुमन्स टी-20 चैलेंज: सुपरनोवाज को 16 रनों से हराकर ट्रेलब्लेजर्स बनी चैंपियन, देखें प्लेयर ऑफ द सीरीज
ट्रैलब्लेजर्स (Photo credit: IPL/BCCI)

वुमन्स टी-20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स और हरमानप्रीत कौर के कप्तानी वाली सुपरनोवाज के बीच शारजाह में खेला गया। जहां ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 16 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बता दे कि ट्रेलब्लेजर्स के 118 रनों के आगे सुपरनोवाज 102 रन ही बना सकी।

- Advertisement -

102 रन ही बना पाई सुपरनोवाज

फाइनल जीतने के लिए 119 रनों का टारगेट पूरा करने उतरी सुपरनोवाज 20 ओवर में 7 विकेट पर 102 रन ही बना पाई। पिछले मैच में 67 रनों की पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच रही चमारी अट्टापट्टु इस बार 6 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने सुपरनोवाज को 2 झटके दिए। जहां जेमिमाह रोड्रिग्स 13 और तानिया भाटिया 14 रन वापस लौटी। हरमनप्रीत कौर और शशिकला श्रीवर्धने ने चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े और टीम को 74 के स्कोर तक ले गई।

तभी सलमा खातून ने श्रीवर्धने को 19 रनों पर आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। सलमा खातून यहीं नहीं रुकी और अपने चौथे ओवर में हरमनप्रीत कौर को आउट कर सुपरनोवाज की जीत की उम्मीद भी खत्म कर दी। उनके इस ओवर में हरमनप्रीत समेत 3 विकेट गिरे। जहां अनुजा पाटिल रन 8 रनों पर रन आउट हुई जबकि पूजा वस्त्राकर को शून्य पर सोफी एक्लेस्टोन के हाथों कैच कराया।

ट्रेलब्लेजर्स के लिए सलमा खातून सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 4 ओवर में 18 देते हुए 3 विकेट अपनी झोली में डाले। जबकि दीप्ति शर्मा को 2 विकेट मिले। वहीं सोफी एक्लेस्टोन को एक विकेट हाथ लगा।

- Advertisement -

कप्तान स्मृति मंधाना के दम पर ट्रेलब्लेजर्स का स्कोर 118 रन

सुपरनोवाज से पहले बल्लेबाजी के बुलावे के बाद ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 118 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। डियान्ड्रा डॉटिन और स्मृति मंधाना के बीच 71 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। जबकि मंधाना के रूप में उनका दूसरा विकेट 101 के स्कोर पर गिरा। ऐसी शानदार शुरुआत के बावजूद ट्रेलब्लेजर्स 118 के स्कोर तक सीमित रह गई।

उनके लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 5 चौके और 3 छक्के की सहायता से 49 गेंदों में 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि ओपनिंग बल्लेबाज डियान्ड्रा डॉटिन ने 32 गेंद खेल कर 20 रन बनाए। वहीं नंबर 3 की खिलाड़ी ऋचा घोष के बल्ले से 10 रन निकले। इन तीनों बल्लेबाजों ने दहाई का अंक छुआ। इनके अलावा और कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका।

वुमन्स टी-20 चैलेंज में पहली बार 5 विकेट

बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही ट्रेलब्लेजर्स को राधा यादव ने एक के बाद एक 5 झटके दिए। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 5 सफलताएं दर्ज की। इसके अलावा पूनम यादव और शशिकला श्रीवर्धने को एक-एक विकेट मिले। बता दे कि राधा यादव पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने वुमन्स टी-20 चैलेंज में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज

49 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलने वाली ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में 8 विकेट लेने वाली बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। याद दिला दे कि वुमन्स टी-20 चैलेंज में वो 5 विकेट लेने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर