एक तरफ जहां आईपीएल 2020 का प्लेऑफ चरण तय हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ वुमन्स टी-20 चैलेंज 2020 का आगाज 4 नवंबर से यूएई में होने जा रहा है। इस लीग का आगाज हरमानप्रीत की कप्तानी वाली वेलोसिटी और मिथाली राज की कप्तानी वाली सुपरनोवाज करेंगे।
आमने-सामने का रिकॉर्ड
सुपरनोवाज और वेलोसिटी का अब तक 2 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। ये दोनों मुकाबले सुपरनोवाज ने जीत थे। जहां वेलोसिटी के खिलाफ सुपरनोवाज ने 12 रनों और 4 विकेट से मैच जीता था।
पिछला वुमन्स टी-20 लीग
2019 भारत में खेला गया पिछला वुमन्स टी-20 चैलेंज का खिताब सुपरनोवाज ने जीता था। जहां सुपरनोवाज ने वेलोसिटी पर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान फाइनल समेत 4 मुकाबले में खेले गए थे। लीग की तीसरी टीम ट्रेलब्लेजर्स थी। सभी तीनों टीमें ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया था। नेट रन रेट के आधार पर सुपरनोवाज पहले, वेलोसिटी दूसरे और ट्रेलब्लेजर्स तीसरे स्थान पर रही थी।
वुमन्स टी-20 चैलेंज 2020 का पूरा शेड्यूल
2020 का वुमन्स टी-20 चैलेंज इस बार यूएई में खेला जाएगा। पहले मैच का आयोजन 4 नवंबर को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के 5 नवंबर को होगा। तीसरा और आखिरी लीग मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज खेलेंगे। वुमन्स टी-20 चैलेंज के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच 9 नवंबर को खितबी भिड़ंत होगी।
वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच 5 नवंबर को होने वाला दूसरा मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। फाइनल समेत शेष तीनों मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे। पूरा टूर्नामेंट शारजाह की मेजबानी में आयोजित होगा।
टीमें-
सुपरनोवाज: हरमानप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, चमारी अट्टापट्टु, प्रिया पुनिया, मुस्कान मलिक, अनुजा पाटील, शशिकला श्रीवर्धने, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव, शकेरा सेलमन, अरुंधती रेड्डी, आयाबोंगा खाका, आयुषी सोनी
वेलोसिटी: मिथाली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, शफाली वर्मा, देविका वैद्य, डेनियल वाइट, मेघना सिंह, शिखा पांडे, लेह कास्पेरेक, सुनी लुस, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, सुश्री दीब्यादार्शिनी, मनाली दक्षिणी, जहानारा आलम, अनघा मुरली
ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम राऊत, ऋचा घोष, दयालन हेमलता, नतकन चंटम, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, नुजहत परवीन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, सलमा खातून, सोफी एक्सेलस्टोन, सिमरन बहादुर