HomeNewsट्रेलब्लेजर्स vs वेलोसिटी: फाइनल की दहलीज पर ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी को 9 विकेट...

ट्रेलब्लेजर्स vs वेलोसिटी: फाइनल की दहलीज पर ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी को 9 विकेट से हराया

ट्रेलब्लेजर्स vs वेलोसिटी: फाइनल की दहलीज पर ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी को 9 विकेट से हराया
ट्रेलब्लेजर्स (Photo credit: IPL/BCCI)

सोफी एक्सेलस्टोन की दमदार गेंदबाजी के दम पर ट्रेलब्लेजर्स ने महिला टी-20 चैलेंज का दूसरा मैच जबरदस्त अंदाज में जीत लिया है। उन्होंने वेलोसिटी को 9 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी केवल 47 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में ट्रेलब्लेजर्स ने 9 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। 4 विकेट लेने वाली सोफी एक्सेलस्टोन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

- Advertisement -

ट्रेलब्लेजर्स की एकतरफा जीत

वेलोसिटी के 48 रनों के मामूली स्कोर को ट्रेलब्लेजर्स ने महज 7.5 ओवर में 49 रन बनाकर हासिल कर लिया। इसके लिए उन्हें कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में केवल एक विकेट का नुकसान हुआ। मंधाना ने 6 रन बनाए। जबकि डियान्ड्रा डॉटिन ने 28 गेंदों में 3 चौके जड़ते हुए 29 रनों की पारी नाबाद पारी खेली। इसके अलावा ऋचा घोष 13 रनों पर नॉट आउट रही। वेलोसिटी की तरफ से एकमात्र विकेट लेह कास्पेरेक ने झटका।

47 के स्कोर पर धराशायी वेलोसिटी

वेलोसिटी के लिए बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 15.1 ओवर में 47 के स्कोर पर धराशायी हो गई। टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज शफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए। इसके अलावा दहाई अंक तक पहुंचने वाली खिलाड़ी लेह कास्पेरेक और शिखा पांडे रहीं। दोनों ने क्रमशः 11 (नाबाद) और 10 रनों का योगदान दिया। वहीं दूसरी तरफ शून्य पर डग आउट वापस लौटने वाली खिलाड़ियों की संख्या भी 3 रही। जिनमें वेदा कृष्णामूर्ति, सुश्री दिब्यादर्शिनी और एकता बिष्ट का नाम शामिल है।

बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्सेलस्टोन ने घातक गेंदबाजी की और 3.1 ओवर में महज 9 रन खर्च कर 4 खिलाड़ियों को चलता किया। इसके अलावा झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा को एक कामयाबी मिली।

- Advertisement -

वुमन्स टी-20 चैलेंज 2020 का पॉइंट्स टेबल

women's t20 challenge 2020 points table
वुमन्स टी-20 चैलेंज 2020 का पॉइंट्स टेबल

धमाकेदार अंदाज में वेलोसिटी को हराने के बाद ट्रेलब्लेजर्स वुमन्स टी-20 चैलेंज 2020 के पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर काबिज हो गया है। उनके पास 2 पॉइंट्स हो गए हैं। अपने दोनों मुकाबले खेलने के बाद वेलोसिटी एक हार और एक जीत के बाद 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। जबकि सुपरनोवाज ने बिना किसी अंक के तीसरे नंबर पर है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर