शारजाह में खेला गया महिला टी-20 चैलेंज का पहला मुकाबला वेलोसिटी ने 5 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने हुए सुपरनोवाज ने 8 विकेट पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसे वेलोसिटी ने एक गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 129 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। 21 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी के लिए सुनी लुस को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
एक गेंद शेष रहते जीता वेलोसिटी टीम
127 रनों के जवाब में वेलोसिटी की शुरुआत खराब रही और उन्होंने डेनियल वाइट के रूप में शून्य पर पहला विकेट खो दिया। स्कोर में 17 रन जोड़ते ही शफाली वर्मा भी आउट हो गई। कप्तान मिथाली राज के बल्ले से महज 7 रन निकले। इसके बाद वेदा कृष्णामूर्ति ने 28 गेंदों में 29 रनों की पारी खेल स्कोर को 65 तक पहुंचाया। उन्हें शशिकला श्रीवर्धने ने आउट किया। अब तक वेलोसिटी ने 65 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा और सुनी लुस ने छठवें विकेट के लिए 51 रनों जी साझेदारी टीम को जीत के करीब ला दिया। सुषमा वर्मा ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए। वहीं सुनी लुस 21 गेंद में 37 रन बनाकर अंत तक नाबाद रही।
अंतिम ओवर में चाहिए थे 9 रन
वेलोसिटी को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 9 रनों के दरकार थी। जहां शशिकला श्रीवर्धने के सामने सुनी लुस और शिखा पांडे मौजूद थी। स्ट्राइक पर मौजूद शिखा पांडे ने एक रन देकर सुनी लुस को स्ट्राइक पर ला दिया। दूसरी गेंद पर लुस ने चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन निकाला। चौथी गेंद पर शिखा पांडे ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर सुनी लुस ने चौका जड़ मैच अपने कब्जे में कर लिया। इस तरह वेलोसिटी ने पहला मुकाबला 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाकर जीता।
सुपरनोवाज के लिए आयाबोंगा खाका ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा राधा यादव, पूनम यादव और शशिकला श्रीवर्धने ने एक-एक सफलता अर्जित की।
सुपरनोवाज की बल्लेबाजी
वेलोसिटी से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद सुपरनोवाज ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 126 रन बनाए। उनके लिए चमारी अट्टापट्टु ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 39 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रही। उनके बल्ले से 27 गेंदों ने 31 रन आए। इसके अलावा शशिकला श्रीवर्धने ने 21 गेंदों का सामना किया और 18 रनों की पारी खेली। दहाई के अंक तक पहुंचने वाली प्रिया पुनिया चौथी खिलाड़ी रही। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई अंक पार नहीं सका।
वेलोसिटी की तरफ से एकता बिष्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 20 विकेट झटके। इसके अलावा जहानारा आलम और लेह केसपरक को 2-2 विकेट मिले। इस जीत के साथ ही वेलोसिटी ने वुमन्स टी-20 चैलेंज के पॉइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया।