HomeWomen's Asia Cupविमेंस एशिया कप T20 2024: सेमीफाइनल का शेड्यूल घोषित, नोट कर लें...

विमेंस एशिया कप T20 2024: सेमीफाइनल का शेड्यूल घोषित, नोट कर लें डेट

महिला एशिया कप 2024 का लीग राउंड समाप्त हो गया है। 24 जुलाई को खेले गए अंतिम लीग मैचों में बांग्लादेश ने मलेशिया को 114 रन से तो श्रीलंका ने थाईलैंड को 10 विकेट से हराया। इन दो मुकाबलों के परिणाम के साथ ही सेमीफाइनल में खेलने वाली चारों टीमों से भी पर्दा उठ गया है। आइए विमेंस एशिया कप 2024 सेमीफाइनल के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।

- Advertisement -

ग्रुप-ए से भारत-पाकिस्तान ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। भारत ने अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए और अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया। तीन मैचों में दो जीत की बदौलत चार अंक लेकर पाकिस्तान टीम दूसरे नंबर पर रही। दो अंक वाली नेपाल और बिना किसी जीत के यूएई सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।

टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
1. भारत (Q)3306+3.615
2. पाकिस्तान (Q)3214+1.102
3. नेपाल3122-2.042
3. यूएई3030-2.780

ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश का सेमीफाइनल प्रवेश

ग्रुप-बी की बात करें तो तीनों मुकाबले जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर रही। तीन मैचों में दो जीत और चार अंकों के साथ बांग्लादेश ने दूसरा स्थान हासिल किए। इस प्रकार श्रीलंका और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टिकट कटाया। तीसरे पायदान पर रहने वाली थाईलैंड और चौथे पायदान पर रहने वाली मलेशिया की अगले राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं सकीं।

टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
1. श्रीलंका (Q)3306+3.988
2. बांग्लादेश (Q)3214+1.971
3. थाईलैंड3122-0.858
4. मलेशिया3030-4.667

महिला एशिया कप 2024: सेमीफाइनल का शेड्यूल

विमेंस एशिया कप का पहला सेमीफाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच 26 जुलाई को दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल इसी दिन शाम सात बजे से श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल दांबुला की मेजबानी में होंगे। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच 28 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा।

मैचटीमकबकहां
सेमीफाइनल-1भारत vs बांग्लादेश26 जुलाईदांबुला
सेमीफाइनल-2श्रीलंका vs पाकिस्तान26 जुलाईदांबुला
फाइनलसेमीफाइनल विजेता28 जुलाईदांबुला
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर